पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ) योजना

प्रश्न – फरवरी‚ 2024 में शुरू किए गए पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ) योजना के नए स्वरूप के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 14 फरवरी‚ 2024 को केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने नई
दिल्ली में एएचआईडीएफ योजना के नए स्वरूप की शुरुआत
की।
(b) इस योजना का नया स्वरूप अगले 5 वर्षों के लिए लागू किया जाएगा।
(c) इसके तहत 8 वर्ष तक देय 3 प्रतिशत की ब्याज छूट प्रदत्त होगी।
(d) ऋण राशि पर कोई सीमा नहीं है।
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 1 फरवरी‚ 2024 को 29610 करोड़ रुपये की लागत के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के तहत एएचआईडीएफ के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की गई थी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2006098