पलबिंदर कौर शेरगिल

Palbinder Kaur Shergill

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मूल की की पलबिंदर कौर शेरगिल किस देश में सुप्रीम कोर्ट की पहली पगड़ीधारी महिला जज बनीं?
(a) मैक्सिको
(b) कनाडा
(c) ब्रिटेन
(d) नीदरलैंड्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2017 को भारतीय मूल की पलबिंदर कौर शेरगिल न्यू वेस्टमिंस्टर (कनाडा) में ब्रिटिश कोलंबिया के सुप्रीम कोर्ट की पहली पगड़ीधारी महिला जज बनीं ।
  • कनाडा के न्याय मंत्री और अटॉर्नी जनरल जोडी विलसन-रेबुड (Jody Wilson Raybould) ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की।
  • इस पद पर वह न्यायमूर्ति ईए एरनोल्ड बेली (EA Arnaold Bailey) का स्थान लेंगी।
  • मानवाधिकार की वकालत करने वाली शेरगिल ने कई सिखों के मामलों की पैरवी की है।
  • उन्होंने कनाडा में सिख बच्चों के कृपाण धारण करने के अधिकार की लड़ाई भी लड़ी है।
  • उनका जन्म पंजाब राज्य के जालंधर के रुरका कलन में हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.courts.gov.bc.ca/supreme_court/
http://www.hindustantimes.com/world-news/palbinder-kaur-shergill-becomes-first-turbaned-sikh-woman-to-be-appointed-as-sc-judge-in-canada/story-HH6a89onW5xNsiq7iYW2WI.html