प्रथम गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव

Guwahati International Documentary Film Festival

प्रश्न-21 से 24 जून, 2017 के मध्य प्रथम गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव (GIDFF) का आयोजन कहां संपन्न हुआ?
(a) पणजी
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) गुवाहाटी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21-24 जून, 2017 के मध्य ‘प्रथम गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव’ (First Guwahati International Documentary Film Festival) का आयोजन गुवाहाटी, असम में संपन्न हुआ।
  • इसका आयोजन फिल्म प्रभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और डॉ. भूपेन हजारिका रीजनल गवर्नमेंट फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • इस महोत्सव में बुल्गारिया, ऑस्ट्रेलिया पोलैंड, जर्मनी, कनाडा और मिस्र सहित विश्व के विभिन्न देशों की वृत्तचित्र फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
  • इसमें विश्वभर की 27 वृत्तचित्र और एनीमेशन फिल्मों का, जिसमें कुछ बेहतरीन भारतीय फिल्में भी शामिल हैं, का प्रदर्शन किया गया।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/guwahati-international-documentary-festival-begins-tomorrow/1/983601.html
http://airworldservice.org/english/archives/49063