परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक, 2015

The Atomic Energy (Amendment) Bill, 2015

प्रश्न-7 दिसंबर, 2015 को केंद्र सरकार द्वारा परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक, 2015 लोकसभा में पेश किया गया। यह विधेयक निम्नलिखित में से किस विधान में संशोधन करने के उद्देश्य से लाया गया है?
(a) परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962
(b) परमाणु ऊर्जा (संशोधन) अधिनियम, 1987
(c) परमाणु ऊर्जा (संशोधन) अधिनियम, 1986
(d) परमाणु ऊर्जा उत्पादन अधिनियम, 1972
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2015 को लोकसभा में सरकार द्वारा परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक, 2015 पेश किया गया।
  • परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक, 2015 का उद्देश्य परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 का संशोधन करना है।
  • इस विधेयक से संबंधित मुख्य तथ्य (Key Facts) निम्नलिखित हैं-
  • इस विधेयक के अंतर्गत सरकारी कंपनी की संज्ञा उन कंपनियों को दी गई है जिसकी प्रदत्त अंश पूंजी में 51 प्रतिशत सरकार द्वारा अधिकृत है। प्रदत्त अंश पूंजी वह पूंजी है जो किसी कंपनी के द्वारा अंशों के निर्गम से प्राप्त की जाती है।
  • इस विधेयक के अंतर्गत व्यवस्था है कि परमाणु ऊर्जा के विकास, उत्पाद या शोध से संबंधित संयंत्र को ऊर्जा, उत्पादन, आयात, निर्यात हेतु लाइसेंस की प्राप्ति अनिवार्य है। लाइसेंस मात्र सरकारी कंपनियों या संघ सरकार के विभाग को प्रदान किया जाएगा।
  • विधेयक में इस बात की स्पष्ट व्यवस्था है कि यदि लाइसेंस प्राप्त किसी कंपनी का सरकारी कंपनी के रूप में अस्तित्व समाप्त हो जाता है तो उसका लाइसेंस समाप्त कर दिया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=132664
http://www.prsindia.org/billtrack/the-atomic-energy-amendment-bill-2015-4086/
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-12-07/news/68836032_1_atomic-energy-act-nuclear-power-projects-npcil
http://hindi.eenaduindia.com/News/National/2015/12/07175047/Nuclear-energy-projects-aimed-at-accelerating-the.vpf