न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) की पहली महिला अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में कौन न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुई?
(a) स्टेसी कनिंघम
(b) टेथी.एम. फार्ले
(c) जीना हॉस्पेल
(d) एडेना फ्राइमैन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2018 को स्टेसी कनिंघम (Stacey Cunningham) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं।
  • वर्तमान में वह एनवाईएसई में ही चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर कार्यरत हैं।
  • इस पद पर वह थॉमस फार्ले का स्थान लेंगी।
  • ज्ञातव्य है कि एनवाईएसई की स्थापना 8 मार्च, 1817 को हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://yourstory.com/2018/05/stacey-cunningham-first-woman-nyse-67th-president/
https://www.independent.co.uk/news/business/nyse-stacey-cunningham-new-york-stock-exchange-president-first-woman-a8364451.html