रेल मंत्रालय और इरकॉन में समझौता

प्रश्न-हाल ही में रेल मंत्रालय और इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (इरकॉन) के मध्य सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इस सहमति-पत्र के तहत इरकॉन द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 लिए परिचालन से कितना राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
(a) 1500 करोड़ रुपए
(b) 2200 करोड़ रुपए
(c) 3500 करोड़ रुपए
(d) 4200 करोड़ रुपए
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2018 को रेल मंत्रालय और इसके प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (इरकॉन) के मध्य सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
  • सहमति-पत्र पर रेलवे बोर्ड सचिव रंजनेश सहाय और इरकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस.के. चौधरी ने हस्ताक्षर किया।
  • सहमति-पत्र के अंतर्गत वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इरकॉन द्वारा परिचालन से 4200 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इरकॉन के दूसरे लक्ष्यों में यूएसबीआरएल परियोजना, जोगबनी विराट नगर रेल लिंक, जयनगर-बिजलपुरा, शिवपुरी-गुना अज्ञैर बीकानेर फलोदी राजमार्ग परियोजना इत्यादि जैसी राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाएं शामिल हैं।
  • ज्ञातव्य है कि इरकॉन भारत के साथ ही विदेशों में भी रेल, सड़क और निर्माण क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन का काम करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179497
https://twitter.com/RailMinIndia/status/999816642086359040