चांद के अनदेखे हिस्से का पता लगाने के लिए चीनी सैटेलाइट

प्रश्न-हाल ही में चीन के द्वारा चांद के अनदेखे हिस्से का पता लगाने के लिए कौन-सा रिले सैटेलाइट लांच किया गया?
(a) क्वेकिआओ
(b) बानझिंग
(c) चाइनासेट 9
(d) याओगान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2018 में चीन ने एक रिले उपग्रह उपग्रह लॉन्च किया।
  • इसे पृथ्वी और चांद के बीच संचार लिंक स्थापित करने के लिए डिजाइन किया गया था। साथ ही यह चांद के अनदेखे हिस्से का पता लगाएगा।
  • उपग्रह चीन के दक्षिण पश्चिम में ज़िचांग सैटेलाइट लांच सेंटर से ‘लांग मार्च-4 सी’ रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया।
  • उपग्रह पृथ्वी से 455,000 किमी. (282,555 मील) की कक्षा में स्थापित किया जाएगा और ये इस कक्षा में काम करने वाला दुनिया का पहला संचार उपग्रह होगा।
  • ध्यातव्य है कि चीन का रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ 2030 तक एक प्रमुख अंतरिक्ष शक्ति बनने का लक्ष्य है।
  • चीन अगले वर्ष अपने स्वयं के मानव अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण शुरू करने की योजना बना रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.reuters.com/article/us-china-space/china-launches-satellite-to-explore-dark-side-of-moon-xinhua-idUSKCN1IL0XP
https://timesofindia.indiatimes.com/world/china/china-successfully-launches-satellite-to-explore-dark-side-of-moon/articleshow/64257291.cms