न्यूजीलैंड के महानतम ओलपिंयन का निधन

New Zealand three-time Olympic champion Peter Snell dies
प्रश्न-निम्न में से किस खेल का आदर्श वाक्य Citius, Altius, Fortius है?
(a) ओलंपिक खेल
(b) राष्ट्रमंडल खेल
(c) एशियन खेल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 12 दिसंबर, 2019 को न्यूजीलैंड के तीन बार के ओलंपिक चैंपियन पीटर स्नेल का 80 वर्ष की उम्र में डलास (टेक्सास, सं.रा.अ.) में निधन हो गया।
  • इनका जन्म 17 दिसंबर, 1938 को ओपुनाके न्यूजीलैंड में हुआ था।
  • मध्यम दूरी के महानतम धावकों में से एक माने जाने वाले पीटर स्नेक ने वर्ष 1960 के रोम ओलंपिक में 21 वर्ष की उम्र में 800 मीटर का स्वर्ण पदक जीता।
  • पीटर स्नेल वर्ष 1964 में टोकियो ओलंपिक में 800 मीटर एवं 1500 मीटर का दोहरा पदक जीतने में सफल रहे।
  • पीटर स्नेल 1920 के बाद एक ही ओलंपिक में 800 मीटर एवं 1500 मीटर का दोहरा पदक जीतने में सफल रहे।
  • पीटर स्नेल 1920 के बाद एक ही ओलंपिक में 800 मीटर एवं 1500 मीटर का पदक जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी थे। उनके बाद कोई भी धावक इस कारनामे को दोहरा नहीं पाया है।
  • इनके द्वारा राष्ट्रमंडल खेलों में भी दो स्वर्ण पदक जीते गए हैं।
  • ओलंपिक खेल का आदर्श वाक्य Citius (तेज), Altius (उच्चतर) और Fortius (मजबूत) है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/sport/athletics/50789304

https://www.nytimes.com/2019/12/16/sports/olympics/peter-snell-dead.html