न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी

dalveer bhandari re elected to judge of icj

प्रश्न-हाल ही में न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी किस न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पुनः निर्वाचित हुए?
(a) अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय
(b) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ)
(c) अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध न्यायालय
(d) अंतरराष्ट्रीय दंड न्यायालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 नवंबर, 2017 को न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के न्यायाधीश के रूप में पुनः निर्वाचित हुए।
  • न्यायमूर्ति भंडारी को 12वें राउंड में 193 में से 183 मत और सुरक्षा परिषद में उन्हें 15 मत प्राप्त हुए थे।
  • उनका मुकाबला ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से था।
  • उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के पांचवे जज का मुकाबला बेहद दिलचस्प था।
  • चुनाव प्रक्रिया में 11वें मुकाबले तक न्यायमूर्ति भंडारी महासभा में तो आगे थे परंतु सुरक्षा परिषद में उनके पास ग्रीनवुड से कम वोट थे।
  • लेकिन 12वें दौर में हार सामने देखते हुए ग्रीनवुड खुद ही चुनाव प्रक्रिया से हट गए।
  • गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश बनने के लिए महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में जीत दर्ज करना बेहद आवश्यक है।
  • वर्तमान में न्यायमूर्ति भंडारी आईसीजे में बतौर न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं जिनका कार्यकाल फरवरी, 2018 में समाप्त होने वाला था।
  • अब उन्हें पुनः 9 वर्ष के एक और कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि पहली बार उन्हें अप्रैल, 2012 में आईसीजे का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय संयुक्त राष्ट्र की प्राथमिक न्यायिक शाखा है, जिसकी स्थापना जून, 1945 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय द हेग, नीदरलैंड्स में है।
  • इसमें संयुक्त राष्ट्र महासभा तथा सुरक्षा परिषद द्वारा निर्वाचित 15 न्यायाधीश होते हैं, जिनका कार्यकाल 9 वर्ष होता है।
  • वर्तमान में आईसीजे के अध्यक्ष रॉनी अब्राहम हैं।
  • आईसीजे में ही पाकिस्तानी जेल में बंद पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले की सुनवाई चल रही है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/international/faced-with-defeat-uk-withdraws-india-wins-international-court-of-justice-seat/article20609566.ece
https://navbharattimes.indiatimes.com/education/gk-/dalveer-bhandari-re-elected-to-judge-of-icj-know-about-him/articleshow/61737485.cms
http://www.icj-cij.org/en/history
http://www.icj-cij.org/files/members-of-the-court-biographies/bhandari_en.pdf