नौवां अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई सम्मेलन, 2019

9th international micro irrigation conference 2018

प्रश्न-16-18 जनवरी, 2019 के मध्य नौवां अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) नागपुर
(d) औरंगाबाद
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16-18 जनवरी, 2019 के मध्य नौवां सूक्ष्म सिंचाई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (9th International Micro Irrigation Conference), 2019 औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में आयोजित किया गया।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-‘‘आधुनिक कृषि के लिए सूक्ष्म सिंचाई’’ (Micro irrigation for modern Agriculture) थी।
  • स सम्मेलन के दौरान आधुनिक कृषि के लिए सूक्ष्म सिंचाई से जुड़े मुद्दों के साथ बेहतर फसल उत्पादकता के लिए सूक्ष्म सिंचाई में नई तकनीकों और क्लस्टर स्तरीय कृषि में सूक्ष्म सिंचाई जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन सिंचाई एवं जल निकासी पर अंतरराष्ट्रीय आयोग (ICID), भूजल पर राष्ट्र समिति (INCSW) और वाप्कोस लिमिटेड (जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीनस्थ सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम) के सहयोग से किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://micro-irrigation2019.com/