करतारपुर कॉरीडोर पद मसौदा समझौता

प्रश्न-दरबार साहिब करतापुर गुरुद्वारा पाकिस्तान के किस जिले में स्थित है?
(a) नरोवल
(b) लाहौर
(c) इस्लामाबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय में करतापुर कॉरिडोर पर मसौदा समझौता साझा किया।
  • प्रस्तावित समझौते का उद्देश्य पाकिस्तान के नरोवल जिले में स्थित दरबार साहिब करतारपुर गुरूद्वारा में भारतीय सिख यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करना है।
  • पाकिस्तान ने इस संबंध में अपनी तरफ से महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं सार्क) को केंद्रीय व्यक्ति नियुक्त किया है।
  • ध्यातव्य है कि 26 नवंबर, 2018 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर जिले में करतारपुर कॉरीडोर का शिलान्यास किया था।
  • 28 नवंबर, 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरोवल में करतारपुर कॉरीडोर का शिलान्यास किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://khabar.ndtv.com/news/world/kartarpur-corridor-sushma-swaraj-india-and-pakistan-1981199

https://www.prabhasakshi.com/international/pak-shares-kartarpur-draft-pact-calls-india-urgently-to-finalise-deal