एरो-3: उन्नत एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली

Israel, U.S. successfully test Arrow-3 missile defense system

प्रश्न-हाल ही में किस देश के उन्नत एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली ‘एरो-3’ का सफल परीक्षण किया?
(a) इस्राइल
(b) फ्रांस
(c) ईरान
(d) चीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 जनवरी, 2019 को इस्राइल ने उन्नत एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली ‘एरो-3’ (ARROW-3) का सफल परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण मध्य इस्राइल में स्थित पल्माचिम एयरबेस (Palma Chim Air Base) से किया गया।
  • इस्राइल के एडमिनिस्ट्रेशन फॉर द डेवलपमेंट ऑफ बीपन्स एंड टेक्नोलॉजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर (MAFAT) द्वारा यह परीक्षण किया गया।
  • एरो मिसाइल प्रणाली इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा डिजाइन एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलों का एक वर्ग है।
  • एरो मिसाइल प्रणाली का निर्माण इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और बोइंग कंपनी (संयुक्त राज्य अमेरिका) द्वारा किया गया है।
  • एरो-3 मिसाइल प्रणाली जनवरी, 2017 से परिचालन में है।
  • इस्राइल की एरो-2 मिसाइल का उन्नत संस्करण एरो-3 मिसाइल संयुक्त राज्य अमेरिका एवं इस्राइल की मिसाइल प्रणाली है, जिसे मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्टर करने के लिए डिजाइन किया गया है ।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.xinhuanet.com/english/2019-01/22/c_137765572.htm

http:// http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=358481