पॉलिसी हैक (Policy Hack)

Dell-EMC Logo

प्रश्न-हाल ही में किस प्रतिष्ठित कंपनी ने शिक्षकों के लिए भारत की पहली पॉलिसी हैक (Policy Hack) का शुभारंभ किया है?
(a) डेल (Dell)
(b) इन्फोसिस (Infosis)
(c) आईबीएम (IBM)
(d) गूगल (Goole)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2019 को डेल द्वारा शिक्षकों के लिए भारत की पहली पॉलिसी हैक (Policy Hack) का शुभारंभ किया गया।
  • इस आयोजन में डेल के साझेदार यूनेस्को महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (UNESCO Mahatma Gandhi Institute of Education for Peace and Sustainable Development) और इग्नस (IGNUS) थे।
  • गौरतलब है, कि इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा कक्षा के अंदर और बाहर आने वाली समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराना है ।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://mgiep.unesco.org/article/unesco-mgiep-partners-with-dell-for-its-policy-hackathon

https://www.prnewswire.com/in/news-releases/dell-launches-india-s-first-policyhack-for-teachers-812289295.html