नॉर्डिक-बाल्टिक युवा फिल्म समारोह

Nordic-Baltic youth film festival

प्रश्न-हाल ही में पहला नॉर्डिक बाल्टिक युवा फिल्म समारोह कहां आयोजित किया गया?
(a) कोपेनहेगन
(b) नई दिल्ली
(c) ओस्लो
(d) हेलसिंकी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13-18 नवंबर, 2017 के मध्य नॉर्डिक-बाल्टिक दूतावास ने पहले नॉर्डिक-बाल्टिक युवा फिल्म समारोह का आयोजन भारत पर्यावास केंद्र (India Habitat Centre) नई दिल्ली में किया।
  • इसका आयोजन नॉर्डिक-बाल्टिक दूतावासों द्वारा भारत पर्यावास केंद्र के सहयोग से किया गया।
  • इस समारोह में क्षेत्र से सबसे प्रतिष्ठित और ऑस्कर नामांकित फिल्मों में से कुछ फिल्मों के विविध मिश्रण का प्रदर्शन किया गया।
  • समारोह की शुरूआत डेनमार्क की एक ऑस्कर नामांकित फिल्म लैंड ऑफ माइन से हुई।
  • इस समारोह के माध्यम से भारतीय दर्शकों को इन देशों से जुड़ने और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का एक अवसर प्राप्त हुआ।
  • ज्ञातव्य है कि नॉर्डिक बाल्टिक 8 देश यथा डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, आइसलैंड, लाटविया, लिथुआनिया, नॉर्वे और स्वीडन व्यापार, संस्कृति और कई आम तथा विविध मूल्य प्रणालियों के माध्यम से भौगोलिक और ऐतिहासिक रूप से एक साथ जुड़े हुए हैं।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/9228933_First-Nordic-Baltic-youth-film-festival-begins-tomorrow
http://www.business-standard.com/article/news-ians/first-ever-nordic-baltic-youth-film-festival-in-india-117110701584_1.html
https://lbb.in/delhi/events/5a04557dc97fed09cf656b8a/