अफगानिस्तान पर 7वां क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग सम्मेलन

Seventh Regional Economic Cooperation Conference on Afghanistan

प्रश्न-अफगानिस्तान पर 7वां क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) दमिश्क
(b) नई दिल्ली
(c) अशगाबात
(d) न्यूयॉर्क
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-15 नवंबर, 2017 के मध्य अफगानिस्तान पर 7वें क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग सम्मेलन (RECA-Regional Economic Cooperation Summit on Afganistan) का आयोजन तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशगाबात में किया गया।
  • इस सम्मेलन में विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर ने भागीदारी की।
  • सम्मेलन में क्षेत्रीय और अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया।
  • सम्मेलन के दौरान अफगानिस्तान और क्षेत्रीय देशों के बीच महत्वपूर्ण व्यापारिक और ट्रांजिट समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • ज्ञातव्य है कि अफगानिस्तान में जारी शांति प्रक्रिया में मदद प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2005 में रेका की शुरूआत की गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.spa.gov.sa/viewfullstory.php?lang=en&newsid=1688650
https://unrcca.unmissions.org/unrcca-participated-seventh-regional-economic-cooperation-conference-afghanistan-recca-vii
http://hamariweb.com/enews/7th-Regional-Economic-Cooperation-conference-on-Afghanistan-begins-in-Ashgabat_nid2120270.aspx