नासा द्वारा मौसम उपग्रह का प्रक्षेपण

NASA Launches NOAA Weather Satellite

प्रश्न-हाल ही में नासा द्वारा एक अत्याधुनिक मौसम उपग्रह प्रक्षेपित किया गया? प्रक्षेपित उपग्रह का क्या नाम है?
(a) वांडेनवर्ग पोलर सैटेलाइट सिस्टम
(b) एनओएए
(c) ज्वाइंट पोलर सैटेलाइट सिस्टम-1
(d) ज्वाइंट पोलर सैटेलाइट सिस्टम-2
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2017 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वांडेनबर्ग एयरफोर्स बेस, कैलिफोर्निया से डेल्टा-II राकेट के माध्यम से एक अत्याधुनिक मौसम उपग्रह को प्रक्षेपित किया।
  • इस मौसम उपग्रह का नाम ज्वाइंट पोलर सैटेलाइट सिस्टम-1 है।
  • यह चार प्रक्षेपित किए जाने वाले मौसम उपग्रहों की सीरीज का पहला उपग्रह है।
  • यह उपग्रह नासा और वायुमंडलीय प्रशासन तथा राष्ट्रीय महासागर का संयुक्त प्रयास है।
  • इसे अत्याधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित और डिजाइन किया गया है।
  • यह वैश्विक वातावरण की निगरानी करेगा।
  • इससे मौसम के बारे में अधिक सटीक पूर्वानुमान लगाने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
https://www.nasa.gov/press-release/nasa-launches-noaa-weather-satellite-aboard-united-launch-alliance-rocket-to-improve