‘नेशनल हेल्पलाइन अगेंस्ट एट्रोसिटी’

National Helpline Against Atrocities on SCsSTs Launched

प्रश्न-13 दिसंबर‚ 2021 को ‘नेशनल हेल्पलाइन अंगेस्ट एट्रोसिटी’ (एनएचएए) लांच किया गया। यह हेल्पलाइन किस टोल फ्री नंबर पर दिन-रात उपलब्ध होगा?
(a) 12525
(b) 13561
(c) 14566
(d) 15001
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर‚ 2021 को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने नेशनल हेल्पलाइन अगेंस्ट एट्रोसिटी (एनएचएए) लांच किया।
  • यह हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर‚ 14566 पर हर समय हिंदी‚ अंग्रेजी तथा राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों की क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।
  • यह हेल्पलाइन नंबर अनूसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों (अत्याचार निवारण) अधिनियम‚ 1989 को उचित तरीके से लागू करना सुनिश्चित करेगा और पूरे देश में किसी भी दूरसंचार ऑपरेटर के मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से वॉयस काल/वीओआईपी कॉल से एक्सस किया जा सकता है।
  • यह अधिनियम अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के अत्याचार को रोकने के उद्देश्य से बनाया गया था।
  • एनएचएए वेब आधारित सेल्फ सर्विस पोर्टल के रूप में भी उपलब्ध है।
  • यह अत्याचार निवारण (अत्याचार निवारण) अधिनियम‚ 1989 तथा नागरिक अधिकार संरक्षण (पीसीआर) अधिनियम‚ 1955 के विभिन्न प्रावधानों के बारे में भी जागरूकता प्रदान करेगा।
  • पीसीआर अधिनियम‚ 1955 तथा पीओए अधिनियम‚ 1989 को लागू करने हेतु बनी केंद्र प्रायोजित योजना के विजन को लागू करने में उनके प्रदर्शन को लेकर डैश-बोर्ड पर ही राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों का केपीआई उपलब्ध कराया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1780864