डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘लोकपाल ऑनलाइन’

Chairperson, Lokpal of India, Justice Pinaki Chandra Ghose inaugurates Digital Platform for Management of complaints- ‘LokpalOnline’

प्रश्न-डिजिटल प्लेटफॉर्म लोकपाल ऑनलाइन किस अधिनियम के अंतर्गत सरकारी सेवकों के विरुद्ध शिकायतों के प्रबंधन के लिए एंड टू एंड डिजिटल समाधान है?
(a) लोकपाल तथा लोकायुक्त अधिनियम‚ 2008
(b) लोकपाल तथा लोकायुक्त अधिनियम‚ 2012
(c) लोकपाल तथा लोकायुक्त अधिनियम‚ 2013
(d) लोकपाल तथा लोकायुक्त अधिनियम‚ 2016
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर‚ 2021 को भारत के लोकपाल न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने शिकायतों के प्रबंधन हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘लोकपाल ऑनलाइन’ का उद्घाटन किया।
  • ‘लोकपाल ऑनलाइन’ लोकपाल तथा लोकायुक्त अधिनियम‚ 2013 के अंतर्गत सरकारी सेवकों के विरुद्ध शिकायतों के प्रबंधन के लिए एंड टू एंड डिजिटल समाधान है।
  • वेब आधारित सुविधा ‘लोकपाल ऑनलाइन’ उत्तरदायी‚ पारदर्शी तथा दक्ष तरीके से शिकायतों का निष्पादन तीव्रता से करेगी।
  • न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी ने इस सॉफ्टवेयर के विकास के लिए बनाई गई समिति का नेतृत्व किया।
  • एनआईसी क्लाउड पर होस्ट किए गए इस पोर्टल को ओपन सोर्स टेव्नâोलॉजी पर विकसित किया गया है।
  • इसकी सुरक्षा जांच इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सीईआरटी-इन (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) द्वारा पैनल में शामिल की गई एजेंसी द्वारा की गई।
  • उल्लेखनीय है कि लोकपाल तथा लोकायुक्त अधिनियम‚ 2013 के अंतर्गत भारत के लोकपाल संस्था की स्थापना की गई थी।
  • मार्च‚ 2019 में न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को भारत का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया‚ जो वर्तमान में भी इस पद पर कार्यरत हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://lokpal.gov.in/pdfs/news_22122021.pdf