नेपा लिमिटेड हेतु बजटीय सहायता को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा न्यूजपि्रंट (अखबारी कागज) कंपनी नेपा लिमिटेड के पुनरोद्धार तथा मिल विकास योजना हेतु कितनी राशि का वित्तीय पैकेज उपलब्ध कराने हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 525.28 करोड़ रुपये
(b) 510.35 करोड़ रुपये
(c) 469.41 करोड़ रुपये
(d) 485.46 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमडलीय समिति द्वारा मध्य प्रदेश नेपानगर में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की न्यूजप्रिंट (अखबारी कागज) कंपनी नेपाल लिमिटेड के पुनरोद्वार तथा मिल विकास योजना हेतु 469.41 करोड़ रुपये का वित्तीय पैकेज उपलब्ध कराने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • नेपा लिमिटेड मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित भारत अखबरी कागज बनाने वाला भारत सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी उपक्रम है।
  • इस कंपनी की शुरूआत वर्ष 1947 में एक निजी उद्यमी द्वारा की गई थी।
  • वर्ष 1949 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इसका प्रबंधन अपने हाथ में लिया गया।
  • वर्ष 1959 में केंद्र सरकार के अधीन यह सार्वजनिक उपक्रम बना।
  • यह देश का प्रथम अखबारी कागज का कारखाना है।
  • वर्ष 1981 तक यह भारत की एकमात्र अखबारी कागज के निर्माण की इकाई थी।
  • इस कंपनी संचालित पुनरोद्धार और आधुनिकीकरण योजना का उद्देश्य उत्पादन क्षमता में वृद्धि के साथ ही इसके उत्पादों में विविधिता लाना है।
  • इसके अलावा समुचित अवधि में खुदरा प्रबंधन विकास कार्यक्रम (RMDP-Retail Management Development Programme) विनिवेश को भी मंजूरी प्रदान की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1548651