नेटवर्क्ड रेडीनेस इंडेक्स-2016

Networked Readiness Index 2016

प्रश्न-6 जुलाई, 2016 को ‘विश्व आर्थिक मंच’ (WEF) की वार्षिक रिपोर्ट ‘द ग्लोबल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी रिपोर्ट-2016’ जारी की गई। रिपोर्ट में ‘नेटवर्क्ड रेडीनेस इंडेक्स-2016’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 65वां
(b) 85वां
(c) 91वां
(d) 95वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जुलाई, 2016 को जेनेवा स्थित ‘विश्व आर्थिक मंच’ (WEF) की वार्षिक रिपोर्ट ‘द ग्लोबल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी रिपोर्ट 2016’ (The Global Information Technology Report-2016) जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट में ‘नेटवर्क्ड रेडीनेस इंडेक्स-2016’ (Networked Readiness Index-2016) में 139 देशों का आकलन डिजिटल अर्थव्यवस्था और समाज के लिए तैयारियों के आधार पर किया गया है।
  • इसमें कुल 139 देशों में सिंगापुर को प्रथम स्थान दिया गया है। इसका स्कोर-6.00 है।
  • इसके पश्चात चार देशों का क्रम इस प्रकार है-(2) फिनलैंड (स्कोर-6.00), (3) स्वीडन (स्कोर-5.8), (4) नार्वे (स्कोर-5.8), (5) अमेरिका (स्कोर-5.8) है।
  • नेटवर्क्ड रेडीनेस इंडेक्स-2016 में भारत 3.8 स्कोर के साथ 91वें स्थान पर है जबकि गतवर्ष यह 89 वें स्थान पर था।
  • इस सूचकांक में भारत को विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स के सदस्यों में रूसी संघ (41वां), चीन (59वां), दक्षिण अफ्रीका (65वां), ब्राजील (72वां) से नीचे स्थान मिला है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 87वां स्थान (स्कोर-3.8), नेपाल 118वां स्थान (स्कोर-3.2) तथा पाकिस्तान को 110वां स्थान (स्कोर-3.4) प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में विकसित देशों में जापान को 10वां स्थान (स्कोर-5.6), कनाडा को 14वां स्थान (स्कोर-5.6), जर्मनी को 15वां स्थान (स्कोर-5.6), ऑस्ट्रेलिया को 18वां स्थान (स्कोर-5.5), फ्रांस को 24वां स्थान (स्कोर-5.3), तथा ब्रिटेन को 8वां स्थान (स्कोर-5.7) प्राप्त हुआ है।
  • विश्व आर्थिक मंच एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्जरलैंड में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://reports.weforum.org/global-information-technology-report-2016/press-releases/
http://reports.weforum.org/global-information-technology-report-2016/networked-readiness-index/
http://reports.weforum.org/global-information-technology-report-2016/report-highlights/