नेचर इंडेक्स-2021

प्रश्न-हाल ही में नेचर इंडेक्स द्वारा जारी सामग्री विज्ञान में लेख शेयर में बदलाव के आधार पर शीर्ष 50 उभरते संस्थान में किस भारतीय संस्थान को 23 वां स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) जेएनसीएएसआर
(b) एसजेटीयू
(c) एससीयू
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • जून‚ 2021 में नेचर इंडेक्स द्वारा 2019 से 2020 तक ‘सामग्री विज्ञान (Material Science) में लेख शेयर (Article share) में बदलाव के आधार पर शीर्ष 50 उभरते संस्थानों की सूची जारी की गयी है।
  • इस सूची में दोनों वर्षों में सामग्री विज्ञान में प्रत्येक संस्थान के शेयर और समान अवधि में सामग्री विज्ञान में हिस्सेदारी में प्रतिशत परविर्तन को भी सूचीबद्ध किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि इस सूची में चीन के तीन संस्थानों को शीर्ष 5 में स्थान प्रदान किया गया है।
  • इस सूची में शीर्ष 5 स्थान पर निम्न संस्थान है-
  1. शंघाई जिओ टोंग विश्वविद्यालय (SJTU) चीन
  2. साउथर्न यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेव्नâोलॉजी (Sustech) चीन
  3. कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेव्नâोलॉजी (KAIST) दक्षिण कोरिया
  4. द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन (UTAustin) यू.एस.ए.
  5. सिचुआन यूनिवर्सिटी (SCU) चीन
  • ध्यातव्य है कि इस सूची में बेंगलुरू स्थित अनुसंधान संस्थान ‘जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइटिफिक रिसर्च (JNCASR) एकमात्र भारतीय संस्थान है।
  • ध्यातव्य है कि इस सूची में चीन के 19 संस्थानों को एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के 12 संस्थानों को स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-संजय कुमार श्रीवास्तव

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.natureindex.com/supplements/nature-index-2021-materials-science/tables/rising