नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

प्रश्न-24-25 मई, 2018 के मध्य नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे। नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री हैं-
(a) केविन रूड
(b) मार्क रूट
(c) केविन पीटरसन
(d) एंटोनियो टिलरसन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24-25 मई, 2018 को नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • उनकी यात्रा जून, 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीदरलैंड्स की यात्रा के एक वर्ष के भीतर हो रही है।
  • यह जून, 2015 से प्रधानमंत्री रूट की भारत की दूसरी लेकिन वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित होने के बाद पहली यात्रा है।
  • उनके साथ आने वाले उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ उप-प्रधानमंत्री और कृषि, प्रकृति और खाद्य गुणवत्ता मंत्री, विदेश व्यापार और विकास सहयोग मंत्री, बुनियादी ढांचा और जल प्रबंधन मंत्री और चिकित्सा देखभाल मंत्री शामिल थे।
  • इसके अलावा, 130 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 231 व्यापार प्रतिनिधि उनके साथ आये थे।
  • व्यापार मिशन में शामिल होने वाली कंपनियां कृषि, बागवानी, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा, स्मार्ट शहरों, जल, स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान, आईटी और समुद्र क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
  • 24 मई, 2018 को मार्क रूट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में एमओयू/समझौते और पहलों की विस्तृत घोषणा की।
  • जिसमें जी2जी (Government to Government), ज्ञान संस्थानों (Knowledge Institution), जल, एग्रीफूड एंड हॉर्टीकल्चर, हाई-टेक/आईटी/स्पेस, लाइफ साइंसेज एंड हेल्थ, स्मार्टसिटीज, बिजनेस तथा सतत पोषणीयता शामिल है।
  • नीदरलैंड्स ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए और 64वां हस्ताक्षरकर्ता देश बना।
  • नीदरलैंड्स सरकार ने बागवानी फसलों पर ध्यान देने के साथ कृषि क्षेत्र के विविधीकरण के साथ राज्य का समर्थन करने के लिए हरियाणा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मार्क रूट ने भारत के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय और नीदरलैंड्स के बुनियादी ढांचे और पर्यावरण मंत्रालय के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन को आगे बढ़ाने के लिए भारत-डच गंगा फोरम का उद्घाटन किया।
  • इस दौरान भारत-डच सीईओफोरम नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • गौरतलब है कि भारत और नीदरलैंड्स में 7.621 अरब अमेरिकी डॉलर (अप्रैल 2017 से फरवरी, 2018) का द्विपक्षीय व्यापार है।
  • वर्ष 2000 से दिसंबर, 2017 की अवधि में नीदरलैंड्स 23 अरब अमेरिकी डॉलर के संचयी निवेश के साथ भारत का पांचवां सबसे बड़ा निवेशक है।
  • नीदरलैंड्स में 235,000 प्रवासी भारतीय हैं, जो यूरोप की मुख्य भूमि पर सबसे बड़ा प्रवासी भारतीय समुदाय है।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-info.htm?1/1079/Visit+of+Prime+Minister+of+Netherlands+to+India+May+2425+2018
http://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/29917/IndiaNetherlands+Joint+Statement+during+visit+of+Prime+Minister+of+Netherlands+to+India+May+24+2018
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29905/Visit+of+Prime+Minister+of+the+Netherlands+to+India+May+2425+2018
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29918/List+of+MOUs++Agreements++Initiatives+launched+during+the+visit+of+the+Prime+Minister+of+Netherlands+to+India