निष्क्रिय पोलियो वैक्सीन का शुभारंभ

J P Nadda announces India Launch of Inactivated Polio Vaccine (IPV)

प्रश्न-निष्क्रिय पोलियो वैक्सीन टीकाकरण भारत सहित विश्व के कुल कितने देशों में प्रारंभ किया जा रहा है?
(a) 120
(b) 125
(c) 130
(d) 126
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2015 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने ‘वैश्विक पोलियो का खेल खत्म रणनीति’ (Global Polio Endgame strategy) में भारत की प्रतिबद्धता के तहत निष्क्रि वोलियो वैक्सीन (Inactivated Polio Vaccine) का शुभारंभ किया।
  • इंजेक्शन के माध्यम से निष्क्रिय पोलियो वैक्सीन का प्रयोग बच्चों को पोलियो से दोहरी सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
  • नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में मौखिक पोलियो वैक्सीन (Oral Polio Vaccine) के साथ में इंजेक्शन द्वारा निष्क्रिय पोलियो वैक्सीन एक वर्ष से कम आयु के बच्चों को तीसरी बार नियमित टीकाकरण के समय निःशुक्ल लगाई जाएगी।
  • प्रथम चरण में इस टीके को आसाम, गुजरात, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में प्रारंभ किया जाएगा।
  • इस टीके को मई, 2015 में विश्व स्वास्थ्य सभा की अनुशंसा एवं ‘वैश्विक पोलियो खेल खत्म रणनीति’ में भारतीय समर्थन के तहत प्रारंभ किया गया है।
  • विश्व के 126 देशों ने अपने यहां मौखिक टीकाकरण के साथ इंजेक्शन द्वारा निष्क्रिय पोलियो वैक्सीन टीकाकरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
  • यह विश्व इतिहास में सबसे बड़ी और सबसे तेज समन्वित टीकाकरण परियोजना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=132021
http://timesofindia.indiatimes.com/life-style/health-fitness/health-news/New-injectible-inactivated-polio-vaccine-launched-in-India/articleshow/49994567.cms
http://www.himshimlalive.com/?p=8850
http://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/polio-free-campaign-was-successful-in-india-says-jp-nadda-1069658.html