निर्वाचन आयोग द्वारा नया मोबाइल ऐप प्रारंभ

प्रश्न-भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोक सभा और विधानसभा के चुनावों में नियुक्त पर्यवेक्षकों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा मोबाइल ऐप प्रारंभ किया गया?
(a) सी विजिल
(b) ऑब्जर्वर ऐप
(c) डिजिटल ऐप
(d) निर्वाचन ऐप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 मार्च, 2019 को निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘ऑब्जर्बर ऐप’ का उपयोग प्रारंभ किया गया है।
  • यह ऐप प्रत्येक पोल में नियुक्त पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने में मदद करेगा।
  • इस ऐप के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं, अलर्ट्स, तत्काल संदेश प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त अधिकारियों को तैनाती की स्थिति, आईडी कार्ड डाउनलोड करने और प्रोफाइल अपडेट करने में मदद करेगा।
  • चूंकि पर्यवेक्षक एक अन्य मोबाइल ऐप “CVIGIL” के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के मामलों को निपटाने से जुड़े है, जिसका विवरण ‘आब्जर्वर ऐप’ पर भी उपलब्ध होगा।
  • बदलते हुए समय में धन शक्ति का दुरुपयोग और उभर रही नई चुनौतियों से निपटने में सोशल मीडिया की भूमिका सामने आई है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘सी-विजिल’ ऐप के जरिए वोटर अपने क्षेत्र में हो रहे आचार संहिता के उल्लंघन की फोटो या विडियो चुनाव आयोग का भेज सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://eci.gov.in/files/file/9421-eci-conducts-day-long-sessions-to-brief-the-general-police-and-expenditure-observers-for-the-forthcoming-elections/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189419