आईआईटी रूड़की और इसरो में समझौता

प्रश्न-मार्च, 2019 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रूड़की और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के बीच कहां इसरो-आईआईटी रूड़की (ISRO-IITR) सेल स्थापित हेतु एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) बंगलुरू में
(b) रूड़की में
(c) नई दिल्ली में
(d) देहरादून में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2019 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मध्य आईआईटी रूड़की में इसरो-आईआईटी रूड़की (ISRO-IITR) ‘स्पेस टेक्नोलॉजी सेल’ स्थापित करने हेतु एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इसका उद्देश्य संस्थागत अंतःप्रक्रियाओं की आवश्यकता को पहचानना और इसरो के प्रोग्राम लक्ष्यों के साथ एसटीसी के तहत शुरू गई गतिविधियों के दायरे को बढ़ाना है।
  • इसरो-आईआईटी रूड़की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल, भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की भविष्य की तकनीकी और कार्यक्रम संबंधी आवश्यकतों हेतु प्रासंगिक क्षेत्रों में उन्नत अनुसंधान करेगा और मानव संसाधन सहित अपने संसाधनों को इस आशय हेतु समर्पित करेगा।
  • इसरो और आईआईटी रूड़की में उपलब्ध अनुसंधान क्षमता, बुनियादी ढांचा, विशेषता और अनुभव का उपयोग एसटीसी (स्पेस टेक्नोलॉजी सेल) की गतिविधियों को अधिकतम करने हेुत किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/science/isro-iit-roorkee-sign-mou-for-setting-up-space-technology-cell/articleshow/68424188.cms?from=mdr
http://www.uniindia.com/mou-signed-between-indian-space-research-organisation-isro–iit-roorkee-on-isro-iit-roorkee-space-technology-cell/south/news/1529516.html