AWS एजुकेट प्रोग्राम

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) द्वारा अमॉजोन वेब सर्विसेज (AWS) एजुकेट प्रोग्राम’ अपने विद्यार्थियों के लिए अपनाने की घोषणा की है?
(a) IIT मद्रास
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT मुंबई
(d) IIT खड़गपुर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2019 को आईआईटी (IIT) खड़गपुर के निदेशक द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, IIT अपने सभी छात्रों के लिए अमॉजोन वेब सर्विसेज (AWS) एजुकेट प्रोग्राम को अपनाने जा रहा है।
  • इसका उद्देश्य छात्रों को नये युग टेक्नोलॉजी कौशल के लिए तैयार करना है, जिससे वह भविष्य का उपकरण बन सकें।
  • इस प्रोग्राम के द्वारा क्लाउड कंप्यूटिंग कुशलता प्राप्त करने के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के प्रायोगिक अनुभव द्वारा सीखना है।
  • हालांकि इस कुशलता को प्राप्त करना एक चुनौती है क्योंकि अभी बिल्कुल नए और विशेष सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी जो महंगा हो सकता है।
  • AWS एजुकेट प्रोग्राम के प्रमुख तथ्य-
  • यह प्रोग्राम अमॉजोन की वैश्विक पहल है, जो छात्रों और शिक्षकों को क्लाउड-संबंधी सीख और भविष्य के कार्यबल को शक्ति प्रदान करने के लिए संशाधनों को बढ़ावा देता है।
  • इस प्रोग्राम के भाग के रूप में छात्रों को 12 क्लाउड कैरियर पाथवे तक पहुंच प्राप्त होगी, जो मशीन चलाने, साइबर सुरक्षा और सॉफ्टवेयर विकास जैसे विषयों से संबंधित होंगे।
  • एजुकेट प्रोग्राम पूरा होने पर शिक्षार्थी AWS एजुकेट सर्टिफिकेट ऑफ कम्पलीशन या AWS एजुकेट बैज प्राप्त कर सकेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/iit-kharagpur-to-adopt-amazon-web-services-educate-programme/articleshow/68439422.cms