निकोलस जैरी

NICOLAS JARRY RECEIVES 11-MONTH DOPING BAN, BLAMES BRAZILIAN VITAMINS

प्रश्न- 20 अप्रैल 2020 को अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने टेनिस खिलाड़ी निकोलस जैरी पर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में 11 महीने का प्रतिबंध लगाया। वह किस देश के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी हैं?
(a) अर्जेंटीना
(b) ब्राजील
(c) चिली
(d) स्पेन
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • 20 अप्रैल 2020 को अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने चिली के टेनिस खिलाड़ी निकोलस जैरी पर खेल के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में 11 महीने का प्रतिबंध लगाया है।
  • जैरी पर लगाया प्रतिबंध 16 दिसंबर से माना जाएगा।
  • विगत वर्ष नवंबर में मेड्रिड में डेविस कप फाइनल के दौरान जैरी को लिंग्रेडोल और एंबोलिक स्टेरॉयड स्टेनोजोल के सेवन का दोषी पाया गया था।
  • इसके पश्चात जनवरी 2020 में उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया था।
  • जैरी वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 89वें नंबर पर हैं।
  • वह विगत वर्ष जुलाई माह में कैरियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 38वें नंबर पर पहुंचे थे।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sportstar.thehindu.com/tennis/nicolas-jarry-doping-banned-itf-backdated-punishment-davis-cup/article31393395.ece