निःशस्त्रीकरण पर यूएन सम्मेलन में भारत के नये राजदूत

amandeep-singh-gill-appointed-ambassador-to-geneva

प्रश्न-हाल ही में किसे निःशस्त्रीकरण पर यूएस सम्मेलन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
(a) अमनदीप सिंह गिल
(b) रेनू पाल
(c) नवदीप सिंह सूरी
(d) दीपक कुमार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 अक्टूबर, 2016 को विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय विदेश सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी अमनदीप सिंह गिल को निःशस्त्रीकरण पर यूएन सम्मेलन जेनेवा में भारत का अगला राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि (Next Ambassador/PR of india to the UN Conference/PR of India Disarmament, Geneva) नियुक्त किया गया।
  • वह वर्ष 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं।
  • इस पद पर वह डी.बी. वेंकटेश वर्मा (D.B.Venkatesh Varma) का स्थान लेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/27485/Amandeep_Singh_appointed_as_the_next_AmbassadorPR_of_India_to_the_UN_Conference_on_Disarmament_Geneva
http://meaindia.nic.in/cdgeneva/?1470?000