सिद्धार्थ नगर

Chief Minister Akhilesh Yadav inaugurated Siddhartha University

प्रश्न-सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्थापना सिद्धार्थ नगर जिले में किस स्थान पर की गई है?
(a) बांसी
(b) बढ़नी
(c) कपिलवस्तु
(d) इटावा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 अक्टूबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सिद्धार्थ नगर जिले में स्थित कपिलवस्तु में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर, 2013 को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ही इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया गया था।
  • इस विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिद्धार्थ नगर जनपद एवं समीपवर्ती जिलों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
  • पड़ोसी राष्ट्र नेपाल को भी इस विश्वविद्यालय की सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।
  • इस विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015-16 में प्रथम सत्र में प्रवेश प्रारंभ किया गया है।
  • इसी अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा ‘कालानमक’ चावल के ब्राडिंग की भी घोषणा की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-bd75aca7-7f7b-4ea0-8a6a-64b86421c9e1.pdf
http://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/khaskhabar-epaper-khaskhab/siem+ne+di+370+karod+ka+saugat+kala+namak+chaval+ko+sarakar+karegi+pramot-newsid-59093825
http://www.amarujala.com/uttar-pradesh/siddharthnagar/siddhartha-university-inaugurated