नासा का पहला डीप-स्पेस क्यूबसैट्स

प्रश्न-हाल ही में नासा को अपने पहले क्यूबसैट्स से सिग्नल प्राप्त हुए हैं। यह डीप-स्पेस क्यूबसैट्स है-
(a) मार्स क्यूब वन
(b) मार्स क्यूब टू
(c) मार्स क्यूब जीरो
(d) मार्स क्यूब
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 मई, 2018 को नासा को रेडियो सिग्नल प्राप्त हुए हैं, जो दर्शाते हैं कि अब तक के पहले क्यूबसैट्स (CubeSats) डीप-स्पेस की ओर अग्रसर हैं और ठीक हैं।
  • अब, वैज्ञानिकों का अगला कदम, दोनों क्यूबसैट्स के डीप स्पेस से उनके क्रूज में प्रवेश से पूर्व परीक्षणों (Checks) की एक शृंखला का प्रतिपादन करना होगा।
  • इन डीप-स्पेस क्यूबसेट्स का नाम है-‘मार्स क्यूब वन (Mars Cube One या Marco) A’ और ‘मार्स क्यूब वन B’।
  • मार्को वास्तव में ब्रीफकेस आकार के अंतरिक्ष यान की एक जोड़ी है।
  • जो नासा के ‘इनसाइट मंगल लैंडर’ के साथ सेंट्रल, 2018 कैलिफोर्निया के वेंडेनबर्ग वायुसेना बेस से 5 मई, 2018 को लांच किए गए।
  • ध्यातव्य है कि इनसाइट (InSight) एक वैज्ञानिक मिशन है जो पहली बार मंगल ग्रह के डीप इंटीरियर की जांच करेगा।
  • जबकि जुड़वा मार्को क्यूबसैट्स अपने स्वयं के अलग मिशन पर हैं।
  • वे अपने क्रूज से मंगल तक ‘इनसाइट लैंडर’ का अनुसरण (Follow) करेंगे।
  • यह ‘अनुसरण’ लघु अंतरिक्ष यान प्रौद्योगिकी के परीक्षण में सहायक होगा।
  • दोनों डीप स्पेस क्यूब सैट्स (MarCO-A और B को ‘पोलो’ (Polo) कहा जा रहा है जो उनके सही सलामत होने का प्रतीकात्मक नाम है।

संबंधित लिंक
https://www.nasa.gov/feature/jpl/nasas-first-deep-space-cubesats-say-polo