नासा का पहला क्षुद्रग्रह मिशन लांच

NASA’s OSIRIS-REx Speeds Toward Asteroid Rendezvous

प्रश्न-अभी हाल ही में नासा द्वारा फ्लोरिडा के केप केनवरल एयर फोर्स स्टेशन से किस अंतरिक्ष यान को एटलस वी राकेट से क्षुद्रग्रह 101,255 (बेनू) पर नमूने एकत्रित करने के लिए प्रक्षेपित किया गया है?
(a) अटलांटिस
(b) ओसीरिस-रेक्स
(c) न्यू होराइजन
(d) केपलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2016 को नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA-National Aeronautics and Space Administration) द्वारा फ्लोरिडा के केप केनवरल एयरफोर्स स्टेशन से अंतरिक्ष यान ओसीरिस-रेक्स (OSIRIS-REx) को एटलस की रॉकेट से क्षुद्रग्रह 101,955 (बेनू) पर नमूने एकत्रित करने हेतु प्रक्षेपित किया गया।
  • यह नासा का पहला क्षुद्रग्रह मिशन है।
  • इस मिशन का उद्देश्य क्षुद्रग्रह पर वातावरण और उसकी बनावट के विषय में सटीक जानकारियां एकत्रित करना है।
  • अंतरिक्ष यान अपने रोबोटिक आर्म की मदद से क्षुद्रग्रह की सतह पर चट्टानों और खनिज तत्वों के नमूने एकत्रित करेगा।
  • यह अगस्त, 2018 तक क्षुद्रग्रह पर पहुंचेगा।
  • इसका निर्माण डेनवर में ‘लॉकहीड’ मार्टिन कंपनी द्वारा किया गया है।
  • वर्ष 2021 में यान पृथ्वी की ओर अपनी वापसी यात्रा का प्रारंभ करेगा और सितंबर, 2023 तक वापस आ जायेगा।
  • इसकी लांचिंग और वापसी की गिनती प्रबंधन की जिम्मेदारी फ्लोरिडा में स्थित केनेडी स्पेस सेंटर को प्रदान की गयी थी।
  • इस यान द्वारा लाए गए नमूनों का परिक्षण ह्यूस्टन स्थित नासा के जॉनसन स्पेश सेंटर में किया जायेगा।
  • उल्लेखनीय है कि ओसीरिस-रेक्स नासा की नई सीमाओं कार्यक्रम का तीसरा मिशन है।
  • 101,955 (बेनू) अपोलो समूह में एक कारबोनकेयस क्षुद्रग्रह है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nasa.gov/press-release/nasa-s-osiris-rex-speeds-toward-asteroid-rendezvous
http://www.asteroidmission.org/mission/
http://www.nasa.gov/osiris-rex
http://www.asteroidmission.org/?latest-news=nasas-osiris-rex-speeds-toward-asteroid-rendezvous