अंतरिक्ष में पहली बार डीएनए (जीनोम) का अनुक्रम तय

First DNA Sequencing in Space a Game Changer

प्रश्न-अभी हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा पहली बार अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक जीनोम का अनुक्रम तय किया गया है?
(a) इसरो
(b) नासा
(c) ईएसए
(d) सीएनएसए
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2016 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA-National Aeronautics and Space Administration) द्वारा पहली बार अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक डीएनए (जीनोम) का अनुक्रम तय किया गया।
  • वैज्ञानिकों द्वारा इस शोध को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS-International space station) पर पूरा किया गया।
  • इसे अंतरिक्ष यात्री केट रूबिंस द्वारा नासा के बायोमॉलीक्यूल सिक्वेंसर प्रयोग के तहत बहुत कम गुरूत्व वाले क्षेत्र में किया गया, इस प्रकार अंतरिक्ष में डीएनए का अनुक्रम पहली बार तय किया गया।
  • इस पोर्टेबल सिक्वेंसर को मिनिओन (MinIon) कहा जाता है, जिसे ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड नैनोपूरे टेक्नोलॉजीज (Oxford Nanopore Technologies) द्वारा विकसित किया गया है।
  • इससे चिकित्सा क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खुलने की संभावना है।
  • इसके माध्यम से अंतरिक्ष में यात्रियों के बीमार पड़ने के कारणों का पता लगाया जा सकेगा तथा उन पर बीमारी का क्या खतरा है या नहीं, इसका भी पता किया जा सकता है।
  • इसके अतरिक्त आईएसएस पर रोग के कारण, रोगाणुओं की भी पहचान की जा सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nasa.gov/mission_pages/station/research/news/dna_sequencing
http://phys.org/news/2016-08-nasa-dna-sequencing-space-success.html
http://www.samacharjagat.com/news/international/dna-sequence-was-determined-for-first-time-in-space-nasa-84154