नार्थ ईस्ट फिल्म फेस्टिवल-2017

North East Film Festival (NEFF)

प्रश्न-28-30 जनवरी, 2017 के मध्य ‘नार्थ-ईस्ट फिल्म फेस्टिवल’-2017 का आयोजन कहां किया गया?
(a) शिलांग
(b) नई दिल्ली
(c) गुवाहाटी
(d) पुणे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28-30 जनवरी, 2017 के मध्य ‘नार्थ-ईस्ट फिल्म फेस्टिवल’ (NEFF)-2017′ का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (National Film Archive of India) कैंपस, पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित किया गया।
  • इस तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अजय मित्तल ने किया।
  • इस फिल्म महोत्सव का उद्देश्य उत्तर पूर्व की संस्कृति के बारे में अन्य क्षेत्र के लोगों को परिचित करना था।
  • इस फिल्म महोत्सव की ओपनिंग फिल्म भास्कर हजारिका द्वारा निर्देशित फिल्म कोथानोडी (Kothanodi) थी।
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत प्रतिवर्ष भारत के अलग-अलग शहरों में इस फेस्टिबल का आयोजन किया जायेगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157740
https://twitter.com/NFAIOfficial/status/825323057736658945
http://indiatoday.intoday.in/story/north-east-film-festival-gets-underway-in-pune/1/868836.html
https://www.thesangaiexpress.com/north-east-film-festival-gets-underway-in-pune/