ओलंपिक खेलों के लिए कार्ययोजना तैयार करने हेतु कार्यबल का गठन

Government Constitutes Task Force for preparing Action Plan for Next three Olympic Games: Vijay Goel

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने अगले कितने ओलंपिक खेलों के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया है?
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 1
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2017 को केंद्र सरकार ने अगले 3 ओलंपिक खेलों (वर्ष 2020,2024 व 2028) के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए 8 सदस्यीय कार्यबल का गठन किया।
  • इसमें ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और प्रसिद्ध बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को शामिल किया गया है।
  • इसके अलावा इस कार्यबल में टाइम्स ग्रुप ऑनलाइन के मुख्य संपादक राजेश कालरा, स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के ओम पाठक, ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन रस्किन्हा, हॉकी कोच एस.बलदेव सिंह, मानव रचना विश्वविद्यालय के प्रो. जी.एल. खन्ना और गुजरात खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान को शामिल किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यबल गठन करने की घोषणा की थी।
  • गौरतलब है 27 जनवरी, 2017 को केंद्र सरकार ने अभिनव बिंद्रा की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ (TOP) समिति का पुनर्गठन भी किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157775
https://twitter.com/VijayGoelBJP/status/826025366540210176
http://www.ddinews.gov.in/Sports/Sports%20-%20Headlines/Pages/TaskforceforthreeOlympics.aspx
http://airworldservice.org/hindi/archives/36496