नादिया मुराद बसी ताहा

Nadia Murad Basee Taha

प्रश्न-हाल ही में ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) ने किसे मानव तस्करी से जीवित बचे लोगों की गरिमा के लिए सद्भावना दूत नियुक्त किया?
(a) मलाला
(b) नादिया मुराद बसी ताहा
(c) सबीना
(d) रेहाना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 सितंबर, 2016 को ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) ने आईएस की यौन दासता से मुक्त ईराक की नादिया मुराद बसी ताहा (Nadia Murad Basee Taha) को मानव तस्करी से जीवित बचे लोगों के गरिमा के लिए अपना सद्भावना दूत नियुक्त किया।
  • वह ईराक के यजीदी समुदाय के अधिकारों की भी मांग उठा रही हैं।
  • नादिया को ईराक के उत्तरी शहर सिंजर के पास स्थित उनके गांव कोचो से अगस्त, 2014 में आईएस के नियंत्रण वाले मोसुल लाया गया था।
  • वह आईएस आतंकियों की कैद में प्रताड़नाएं झेलने के बाद वहां से बच निकलने में सफल रहीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nadiamurad.org/blog/2016/9/15/media-advisory
http://www.nadiamurad.org/blog/2016/9/18/amal-clooney-delivers-damning-speech-to-the-un-over-failure-to-stop-isis-genocide-i-am-ashamed