बलूची सेवा के लिए वेबसाइट और मोबाइल एप्प

baluchi-service-of-air-for-mobile-apps-website-launched

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार की किस समाचार एजेंसी ने बलूची सेवा के लिए वेबसाइट और मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया?
(a) डीडी न्यूज
(b) आकाशवाणी
(c) पीटीआई
(d) पीआईवी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 सितंबर, 2016 को आकाशवाणी ने बलूची सेवा की मल्टीमीडिया वेबसाइट और मोबाइल एप्प की शुरूआत की।
  • प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉ.ए.सूर्य प्रकाश ने इस सेवा की शुरूआत की।
  • इसका उद्देश्य बलूची भाषा में कार्यक्रमों को मल्टीमीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराना है।
  • गौरतलब है कि आकाशवाणी का विदेश सेवा प्रभाग रोजाना बलूची भाषा में एक घंटे का कार्यक्रम प्रसारित करता है जिसमें समाचार भी शामिल हैं।
  • यह सेवा वर्ष 1974 में शुरू की गई थी।
  • विदेश सेवा प्रभाग 57 रेडियो ट्रांसमिशन के जरिए रोजाना 27 भाषाओं में प्रसारण करता है जिसे 108 देशों में सुना जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://airworldservice.org/hindi/archives/28557
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/baluchi-service-of-air-for-mobile-apps-website-launched/articleshow/54367888.cms