नाडा का पहला मोबाइल ऐप लांच

NADA app launched to help athletes stay updated on banned substances

प्रश्न-30 जून, 2020 को किसने भारत की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) का पहला मोबाइल ऐप लांच किया?
(a) किरेन रिजिजू
(b) रवि मित्तल
(c) नवीन अग्रवाल
(d) अजय मेहरा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2020 को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भारत की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) का पहला मोबाइल ऐप लांच किया।
  • यह ऐप नाडा और खिलाड़ियों के बीच सेतु का काम करेगा।
  • यह ऐप खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाओं और उसके उपयोग से बचने के संबंध में जानकारी देगा।
  • इस ऐप में नाडा द्वारा निषिद्ध पदार्थों एवं दवाओं के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई है, जिससे एथलीटों के चोटिल होने पर सही दवाओं का सेवन करने में मदद मिलेगी।
  • इसके माध्यम से डोपिंग अधिकारी अपनी उपलब्धता के विषय में जानकारी दे सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/other-sports/kiren-rijiju-launches-nada-app-to-help-athletes-stay-updated-on-banned-substances/article31952363.ece