उ.प्र. में प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों हेतु ‘लाइब्रेरी खिड़की’

प्रश्न-जुलाई, 2020 में उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए ई-मैंगजीन की अवधारणा लाने हेतु किसके साथ करार किया है?
(a) एनसीईआरटी
(b) यूजीसी
(c) टाटा ट्रस्ट
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2020 में उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए ई-मैंगजीन की अवधारणा लाने हेतु टाटा ट्रस्ट के साथ करार किया।
  • बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश, राजस्थान के बाद दूसरा वैकल्पिक राज्य है।
  • यह ई-मैंगजीन सप्ताह में दो बार छात्रों और शिक्षकों तक पहुंचेगी।
  • ‘लाइब्रेरी खिड़की’ नामक इस ई-मैंगजीन में 3 से 14 वर्ष के उम्र के बच्चों हेतु कविता और कहानियों के रूप में सामग्री उपलब्ध है।
  • ई-लर्निंग सामग्री टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो के रूप में उपलब्ध होगी, जो बच्चों, माता-पिता और शिक्षकों को अधिकांशतः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और दीक्षा ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी।
  • ई-मैंगजीन का पहला संस्करण 30 जून को जारी किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/newsscroll/library-khidki-for-primary-students-in-up/1883573