पुस्तक-फ्यूचर ऑफ हायर एजूकेशन-नाइन मेगा ट्रेंड्स

The Vice President of India Releases The Future of Higher Education Book by ICT Academy

प्रश्न-पुस्तक-‘फ्यूचर ऑफ हायर एजूकेशन-नाइन मेगा ट्रेंड्स’ के लेखक कौन हैं?
(a) लक्ष्मी नारायणन
(b) टी.एन. मनोहरन
(c) एम. शिवकुमार
(d) सीएवी पट्टाभि राम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2020 को भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने एक वर्चुअल रूप से पुस्तक ‘फ्यूचर ऑफ हॉयर एजुकेशन-नाइन मेगा ट्रेंड्स’ का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक के लेखक सीएवी पट्टाभि राम (CAV Pattabhi Ram) हैं।
  • इस पुस्तक में उच्च शिक्षा के प्रमुख पहलुओं यथा छात्र-शिक्षक संबंध, शिक्षण विधियों, प्रयोगशालाओं और परीक्षाओं के अतिरिक्त अन्य नए मापदंड शामिल किए गए हैं, तथा इसमें कोविड-19 महामारी के दौरान बदलाव को भी शामिल किया गया है।
  • इस पुस्तक पूरे भारत के लगभग 5000 शिक्षकों के सर्वेक्षण पर आधारित है, जो आईसीटी एकेडमी की ‘स्काईकैंपस’ डिजिटल नॉलेज सीरीज का हिस्सा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theweek.in/wire-updates/business/2020/06/30/pwr24-ict-academy.html

https://www.outlookindia.com/newsscroll/the-vice-president-of-india-releases-the-future-of-higher-education-book-by-ict-academy/1881797