नवलेखन पुरस्कार-2015

NAVLEKHAN AWARD

प्रश्न-वर्ष 2015 के नवलेखन पुरस्कार से किस लेखक की कृति को उपन्यास श्रेणी में सम्मानित किया गया?
(a) अमलेन्दु तिवारी
(b) बलराम कांवत
(c) ओम नागर
(d) तसनीम खान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2016 को नई दिल्ली में आयोजित 11वें नवलेखन पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा वर्ष 2015 के नवलेखन पुरस्कार प्रदान किये गये।
  • उपन्यास श्रेणी में अमलेन्दु तिवारी की कृति ‘परित्यक्त’ को विजेता तथा बलराम कांवत की कृति ‘सारा रोमिला’ को उपविजेता घोषित किया गया।
  • गैर कथा (Non Fiction) श्रेणी में ओम नागर की डायरी ‘निब के चीरे से’ तथा तसनीम खान की कृति ‘ ये मेरे रहनुमा’ नामक उपन्यास को क्रमशः विजेता एवं उपविजेता घोषित किया गया।
  • इस पुरस्कार के तहत विजेता साहित्यकार को 50 हजार की धनराशि, एक प्रमाण पत्र और वाग्यदेवी की प्रतिमा प्रदान की जाती है।
  • पुरस्कार विजेताओं के साथ-साथ उपविजेताओं की कृति को भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2014 के लघु कथा श्रेणी की विजेता उपासना तथा कविता श्रेणी में विजेता बाबूशा कोहली थे, उपविजेता क्रमशः जीतेंद्र बिसेरिया एवं दिलीप शाक्य थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.jnanpith.net/awards/navlekhan-award
https://www.facebook.com/bharatiya.jnanpith.9/photos/a.1621948681384130.1073741828.1621590164753315/1772205083025155/?type=3&theater
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/amlendu-tiwari-om-nagar-get-jananpith-s-navlekhan-award-116012901361_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/amlendu-tiwari-om-nagar-get-jananpiths-navlekhan-award/1/583095.html