हिमाचल प्रदेश सरकार, एनएचपीसी व एनटीपीसी के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Govt. of Himachal Pradesh, NTPC Ltd. & NHPC signed an MoU for setting up Hydro Engineering College

प्रश्न-अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश में हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार, एनटीपीसी तथा एनएचपीसी के बीच नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस परियोजना की स्थापना किस स्थान पर की जायेगी?
(a) कुल्लू
(b)बन्दला (विलासपुर)
(c) मंडी
(d)ऊना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जुलाई, 2016 को हिमाचल प्रदेश में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार, एनटीपीसी तथा एनएचपीसी के बीच नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह संयुक्त उपक्रम अपनी तरह का देश का पहला कॉलेज होगा।
  • इस महत्वाकांक्षी परियोजना की स्थापना विलासपुर जिले के ‘बन्दला’ में 125 करोड़ की लागत से एनएचपीसी और एनटीपीसी के वित्तीय सहयोग से की जायेगी।
  • इस परियोजना हेतु दोनों निगम प्रथम चरण में प्रत्येक 37.50 करोड़ रुपये (कुल 75 करोड़ रुपये) तथा दूसरे चरण में प्रत्येक 12.5 करोड़ रुपये (कुल 25 करोड़ रु.) का योगदान करेंगे।
  • एनटीपीसी तथा एनएचपीसी प्रतिवर्ष 2.5 करोड़ रुपये (कुल 5 करोड़ रु.) पांच वर्ष तक परिचालन व्यय के रूप में इस कॉलेज को प्रदान करेंगे।
  • हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में आरंभ में 60-60 सीटों के पांच पाठ्यक्रम आरंभ किए जायेंगे।
  • इस संस्थान की स्थापना से विशेषज्ञ तकनीकी मानव संसाधन के सृजन में मदद मिलेगी, जो कि भविष्य की आवश्यकता के अनूकूल देश की सेवा करने वाले कार्यबल को तैयार करेगा।
  • हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की परिकल्पना वर्ष, 2009 में की गई थी।
  • हिमाचल प्रदेश राज्य में 20,000 मेगावॉट से अधिक की हाइड्रोपॉवर क्षमता है और देश में इसका लगभग 35% भाग हिमाचल प्रदेश में ही उत्पादित होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ptinews.com/news/7707932_Hydro-engg-college-in-HP-will-boost-regional-development–
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53302
http://www.ntpc.co.in/en/media/press-releases/details/mou-signed-setting-hydro-engineering-college-0
http://www.uniindia.com/hydro-engineering-college-to-be-set-up-in-himachal-pradesh/india/news/571896.html
http://www.thenewshimachal.com/2016/07/hp-govt-signs-mou-setting-hydro-engineering-college/