नए सतर्कता आयुक्त नियुक्त

प्रश्न-हाल ही में किसको केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) में नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया?
(a) वी.के. सारस्वत
(b) शरद कुमार
(c) डी.के. पाठक
(d) विजय शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जून, 2018 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के पूर्व प्रमुख शरद कुमार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) में नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया।
  • उनका कार्यकाल 4 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो) तक रहेगा।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति जिसमें गृहमंत्री एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष या उस सदन में सबसे बड़े विपक्षी दल का नेता शामिल होते हैं, की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
  • गौरतलब है कि सतर्कता के क्षेत्र में केंद्रीय सरकारी एजेसियों को सलाह तथा मार्गदर्शन देने के लिए संथानम की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निवारण समिति की सिफारिशों पर सरकार ने फरवरी, 1964 में केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना की।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्वारा एक अध्यादेश जारी किए जाने के फलस्वरूप केंद्रीय सतर्कता आयोग को 25 अगस्त, 1998 से सांविधिक दर्जा देकर एक बहुसदस्यीय आयोग बनाया गया।
    आयोग की संरचना निम्न है-
  • एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त-अध्यक्ष
  • सतर्कता आयुक्त जिनकी संख्या दो से अधिक नहीं होगी-सदस्य।
  • वर्तमान में के.वी. चौधरी केंद्रीय सतर्कता आयुक्त तथा टी.एम. भसीन सतर्कता आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/ex-nia-chief-sharad-kumar-appointed-vigilance-commissioner-in-cvc/articleshow/64529854.cms
http://www.cvc.nic.in/