नई वीजा नीति को मंजूरी

Cabinet approves liberalization, simplification and rationalization of Visa regime in India

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नई वीजा नीति को किस तिथि को मंजूरी प्रदान की गयी है?
(a) 29 नवंबर, 2016
(b) 30 नवंबर, 2016
(c) 1 दिसंबर, 2016
(d) 2 दिसंबर, 2016
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत में मौजूदा वीजा व्यवस्था के उदारीकरण एवं सरलीकरण की मंजूरी प्रदान की गयी।
  • इसका उद्देश्य देश में व्यापार को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना है।
  • इस वीजा नीति में परिवर्तन का फैसला गृहमंत्रालय ने विभिन्न हितधारकों से परामर्श के बाद किया है।
  • नई वीजा नीति की मंजूरी से विदेशियों को पर्यटन, कारोबार और चिकित्सा प्रयोजनों हेतु देश में प्रवेश करने में आसानी होगी।
  • इससे देश की आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन प्राप्त होगा और पर्यटन, स्वास्थ पर्यटन इत्यादि सेवाओं से आय बढ़ने की उम्मीद है।
  • इस नीति के तहत सरकार की प्रमुख योजनाओं स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया के तहत कारोबार हेतु प्रवेश करने में आसानी होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=154663
http://economictimes.indiatimes.com/nri/visa-and-immigration/union-cabinet-approves-rationalisation-of-visa-regime/articleshow/55712685.cms
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Govt-approves-new-visa-to-attract-foreigners-boost-trade/articleshow/55710822.cms
http://khabar.ndtv.com/news/business/govt-approves-new-visa-policy-to-attract-foreigners-boost-trade-1632519