एसीसी महिला एशिया कप 2016

Asian Cricket Council Women's Twenty20 Asia Cup, 2016/17

प्रश्न-हाल ही में थाईलैंड में संपन्न हुए ACC महिला एशिया कप का खिताब किसने जीता?
(a) बंग्लादेश
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • बैंकाक (थाईलैंड) में संपन्न। (26 नवंबर से 4 दिसंबर, 2016)
  • प्रतिभागी टीमें-बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका एवं थाईलैंड।
  • इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 17 रनों से पराजित कर छठीं बार एसीसी महिला एशिया कप का खिताब जीता।
  • प्लेयर ऑफ द मैच एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-मिताली राज (भारत)
  • प्रतियोगिता से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सर्वाधिक रन-मिताली राज (220 रन, भारत)
  • सर्वाधिक विकेट-सना मीर (12 विकेट, पाकिस्तान)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.asiancricket.org/index.php/tournaments/acc-womens-asia-cup-2016
http://www.asiancricket.org/index.php/tournaments/acc-womens-asia-cup-2016/3121
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/batting/most_runs_career.html?id=11606;type=tournament
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/bowling/most_wickets_career.html?id=11606;type=tournament