नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस

Delhi-Lucknow Tejas Express flagged off
प्रश्न-देश की पहली कॉर्पोरेट (प्राइवेट) ट्रेन नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के 2 घंटे से अधिक विलंब होने पर आईआरसीटीसी यात्रियों को कितनी राशि मुआवजे के रूप में प्रदान करेगी?
(a) 100 रुपये
(b) 200 रुपये
(c) 250 रुपये
(d) 300 रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 अक्टूबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की पहली कॉर्पोरेट (प्राइवेट) ट्रेन नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह ट्रेन पूर्णतः भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित की जाएगी।
  • आईआरसीटीसी ट्रेन के 1 घंटे से अधिक विलंब होने पर 100 रुपये और 2 घंटे से अधिक बिलंब होने पर 250 रुपये की राशि यात्रियों को मुआवजे के रूप में प्रदान करेगा।
  • इसके अलावा वह इस ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर भी प्रदान करेगी।
  • यात्रा अवधि के दौरान लूटपाट या चोरी होने की स्थिति में आईआरसीटीसी यात्रियों को 1 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करेगी।
  • नई तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन नई दिल्ली-लखनऊ रूट पर परिचालित होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/delhi-lucknow-tej-express-flagged-off-check-out-schedule-menu-ticket-prices/story/382961.html

https://www.news18.com/news/india/compensation-to-passengers-for-any-delay-in-irctcs-tejas-express-train-2329799.html