विश्व पशु दिवस, 2019

WORLD ANIMAL DAY
प्रश्न-प्रतिवर्ष विश्व पशु दिवस (World Animal Day) कब मनाया जाता है?
(a) 27 सितंबर
(b) 28 सितंबर
(c) 4 अक्टूबर
(d) 5 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 अक्टूबर, 2019 को पूरे विश्व में विश्व पशु दिवस (World Animal Day), 2019 मनाया गया।
  • यह दिवस प्रतिवर्ष पूरे विश्व में पशुओं के संरक्षण के विषय में जागरूकता का प्रसार करने हेतु आयोजित किया जाता है।
  • पहली बार विश्व पशु दिवस का आयोजन हेनरिक जिमरमन ने 24 मार्च, 1925 को जर्मनी के बर्लिन में स्थित स्पोर्ट्स पैलेस में किया था।
  • पूर्व में यह दिवस 24 मार्च को मनाया जाता था, किंतु वर्ष 1929 से यह दिवस 4 अक्टूबर को मनाया जाने लगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldanimalday.org.uk/about_us

https://www.firstpost.com/world/world-animal-day-2019-here-is-all-you-need-to-know-about-why-it-is-celebrated-and-how-countries-across-the-world-commemorate-it-7449771.html