धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

प्रश्न-23 फरवरी, 2018 को भारत ने ओडिशा तट के पास एक नौसैनिक पोत से परमाणु सक्षम धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मार करती है-
(a)  सतह से हवा
(b) हवा से सतह
(c)  सतह से सतह
(d) हवा से हवा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2018 को भारत ने ओडिशा तट के निकट एक नौसैनिक पोत से परमाणु सक्षम धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण सेना के सामरिक बल कमान (SFC) द्वारा नियमित प्रयोक्ता परीक्षण के तहत किया गया।
  • धनुष सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है।
  • इसकी मारक क्षमता 350 किमी. है।
  • उल्लेखनीय है कि धनुष, सतह से सतह पर मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल का नौसैन्य संस्करण है।
  • यह एकल चरणीय, तरल ईंधन से संचालित, पोत आधारित, लघु रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है।
  • परीक्षण के दौरान यह मिसाइल वेग, ऊंचाई तथा मार्गदर्शन के सभी मानकों पर खरी उतरी।
  • परीक्षण के दौरान पूरे प्रक्षेपण-पथ पर रडार प्रणालियों से निगरानी की गई।
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा ‘एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम’ के तहत विकसित धनुष मिसाइल की लंबाई 8.53 मीटर, व्यास 0.9 मीटर तथा भार 4.4 टन है।
  • यह पारंपरिक और नाभिकीय दोनों प्रकार के शस्त्र ले जाने में सक्षम है।
  • यह 500 किग्रा. तक का नीतिभार (payload) ले जाने में सक्षम है।
  • धनुष एक ऐसी प्रणाली है जिसमें एक प्लेटफार्म (धनुष) तथा एक मिसाइल (तीर-Arrow) शामिल होता है।
  • इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है।
  • इससे पूर्व नवंबर, 2015 को इसका सफल परीक्षण किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/feb/23/indian-navy-successfully-test-fires-nuclear-capable-ballistic-missile-dhanush-from-sea-1777841.html
https://www.thehindubusinessline.com/news/science/dhanush-ballistic-missile-successfully-test-fired/article22837831.ece
http://www.spacedaily.com/reports/India_test_fires_ship_based_nuclear_capable_missile_999.html