धनुष प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण

प्रश्न- ‘धनुष’ प्रक्षेपास्त्र के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह सतह से सतह पर मार करने वाले पृथ्वी-II का नौसैन्य संस्करण है, जिसका परास (रेंज) 350 किमी. है।
2. यह एक-चरणीय तरल ईंधन से संचालित प्रक्षेपास्त्र है।
3. यह अपने साथ 500 किग्रा. का नीतिभार ले जाने में सक्षम है।
4. इसका सफल परीक्षण वायु सेना द्वारा किया गया।
इन कथनों में से कौन-सा/से सही हैं-
(a) 1 और 2
(b) 1, 2, और 3
(c) 1, 2, और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2015 को चांदीपुर स्थित ओडिशा तट के निकट एक नौसैनिक पोत से नाभिकीय सक्षम ‘धनुष’ बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि धनुष, सतह से सतह पर मार करने वाले पृथ्वी-II प्रक्षेपास्त्र का नौसैन्य संस्करण है।
  • यह एक चरणीय तरल ईंधन से संचालित प्रक्षेपास्त्र है।
  • यह पारंपरिक और नाभिकीय दोनों तरह के युद्धशीर्षों को वहन करने में सक्षम है।
  • धनुष प्रक्षेपास्त्र की लंबाई 8.53 मीटर, व्यास 0.9 मीटर तथा भार 4.4 टन है।
  • यह 500 किग्रा. नीतिभार के साथ अधिकतम 350 किमी. दूर स्थित अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
  • गौरतलब है कि धनुष प्रक्षेपास्त्र ‘इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल विकास कार्यक्रम’(Intergrated Guided Missile Development Programme) के तहत डीआरडीओ द्वारा विकसित पांच प्रक्षेप्रास्त्रों में से एक है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/dhanush-successfully-testfired-by-sfc-team/article7084822.ece
http://drdo.gov.in/drdo/pub/monographs/Introduction/IGMDP.pdf
http://www.naval-technology.com/news/newsindia-successfully-test-fires-nuclear-capable-dhanush-ballistic-missile-4551046

One thought on “धनुष प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण”

Comments are closed.