धनराज पिल्लै

Dhanraj Pillay to be conferred East Bengal club's Bharat Gaurav award

प्रश्न-ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर किस पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी को ‘भारत गौरव’ सम्मान प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) धनराज पिल्लै
(b) सैय्यद नईमुद्दीन
(c) सुभाष कौशिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2017 को ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब ने पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै को क्लब के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत गौरव’ से सम्मानित करने की घोषणा की।
  • पिल्लै को यह सम्मान क्लब के स्थापना दिवस (1अगस्त) समारोह में प्रदान किया जाएगा।
  • पिल्लै ने अपने 15 वर्षों से अधिक के कॅरियर के दौरान चार ओलंपिक, विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
  • उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 339 मैचों में 170 गोल किए हैं।
  • ईस्ट बंगाल क्लब ने पूर्व भारतीय फुटबॉलरों सैय्यद नईमुद्दीन और सुभाष भौमिक को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किए जाने की भी घोषणा की|

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8834075_Dhanraj-Pillay-to-get-East-Bengal-s-highest-award.html
http://indianexpress.com/article/sports/hockey/dhanraj-pillay-to-be-awarded-with-east-bengals-highest-honour-bharat-gaurav-4724542/
http://www.business-standard.com/article/news-ians/dhanraj-pillay-to-be-conferred-east-bengal-club-s-bharat-gaurav-award-117062700690_1.html