लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga gets suspended ban, fined for media remarks

प्रश्न-हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने किस खिलाड़ी को अनुबंध तोड़ने का दोषी पाए जाने के बाद छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया?
(a) एंजेलो मैथ्यूज
(b) उपुल थारंगा
(c) लसिथ मलिंगा
(d) धनंजय डीसिल्वा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2017 को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मंजूरी लिए बिना मीडिया में बयान देकर अनुबंध तोड़ने का दोषी पाया। इसके चलते उन पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया।
  • साथ ही अगले वनडे मैच में 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाएगा।
  • 27 जून को मलिंगा ने बोर्ड के समक्ष आरोप स्वीकार किए और औपचारिक रूप से माफी मांगी।
  • फिलहाल मलिंगा को छह महीने (यदि वह दोबारा इस तरह का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें 6 महीने की अवधि के लिए पुनः प्रतिबंधित कर दिया जाएगा) के लिए निलंबित किया गया है।
  • यह जांच मलिंगा के विरुद्ध श्रीलंकाई खेलमंत्री दयासिरी जयशेखरा के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के कारण शुरू की गई थी।
  • श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार कोई भी खिलाड़ी बोर्ड के सीईओ से पूर्व स्वीकृति लिए बिना मीडिया में कोई बयान नहीं दे सकता है।
  • मलिंगा ने इन्हीं शर्तों का उल्लंघन किया है।

संबंधित लिंक
http://www.srilankacricket.lk/news/malinga-issued-six-month-suspended-sentence-and-50-fine
http://www.espncricinfo.com/srilanka/content/story/1106939.html
http://www.bbc.com/sport/cricket/40385814